29 march RCB vs KKR के बीच मैच था इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया
आरसीबी के टीम से ओपनिंग में आए विराट कोहली और भाफ डुप्लेसी
,विराट कोहली ने इस मैच में 2024 का सबसे लंबा स्कोर बनाया इस खिलाड़ी ने 59 बॉल पर 83 रन का नाबार्ड पारी खेल जिसमें चार चौक के और चार छक्के शामिल थे और दूसरी तरफ डुप्लेसी ने 6 बॉल खेलकर 8 रन बनाए जिसमें एक छक्के शामिल थे उसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना विकेट गवा दिए अगला बेस्ट मैन आए कैमरन ग्रीन इस खिलाड़ी ने 21 बॉल पर 33 रन बनाए जिसमें चार चौक के और दो छक्के शामिल थे अगला बेस्ट मैन था ग्लेन मैक्सवेल इस खिलाड़ी ने 19 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें तीन चौकी और एक छक्के शामिल थे और अगला बेस्ट मैन था रजत पाटीदार इस खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए सिर्फ चार बाल खेलकर तीन रन बनाए और अपना विकेट गवा दिए अगला बेस्ट मैन था अनुज रावत इस खिलाड़ी ने अपने टीम के लिए तीन बॉल पर तीन रन बनाकर अपना विकेट गवा दिए अगला खिलाड़ी था दिनेश कार्तिक इस खिलाड़ी ने सिर्फ आठ बॉल खेलकर 20 रन बनाए इसमें तीन छक्के शामिल थे इस तरह आरसीबी के सभी खिलाड़ियों का टोटल स्कोर 182 पर 6 विकेट था अब इस मैच को जीतने के लिए कर को 20 ओवर में 183 रन चाहिए
KKR के बॉलर का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा
मिचेल स्टार्क इस खिलाड़ी ने चार ओवर में से 40 रन देखकर एक भी विकेट नहीं मिला अगला बोला था हर्षित राणा इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 39 रन देकर दो विकेट लिए अगला बोला था अनुकूल रॉय इस खिलाड़ी ने दो ओवर में छह रन दिया अगला बॉलर था सुनील नारायण इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिए अगला बॉलर आंध्र रसल इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिया अगला बॉलर था वरुण चक्रवर्ती इस खिलाड़ी ने दो ओवर में 20 रन देखकर एक भी विकेट ना ले सके
KKR के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ इस प्रकार रहा
ओपनिंग में आए फिल साल्ट और सुनील नारायण फिल साल्ट ने 20 बॉल खेलकर 30 रन बनाए जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे वही तरफ सुनील नारायण ने 22 बॉल खेल कर 47 रन बनाए जिसमें दो चौक के और पहुंच छक्के शामिल थे अगला बल्लेबाज था वेंकटेश अय्यर इस खिलाड़ी ने 30 बॉल पर 50 रन बनाए जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे उसके बाद आए श्रेयस अय्यर जो इस टीम के कप्तान है इस खिलाड़ी ने 24 बॉल पर 39 रन का नवाद पारी खेल जिसमें दो चौक के और दो छक्के शामिल थे इनका दूसरी ओर साथ दे रहा था रिंकू सिंह इस खिलाड़ी ने पांच बाल खेलकर सिर्फ पांच रन बनाए और यह नवाद रहा कर के सभी बल्लेबाजो स्कोर टोटल 186 पर तीन विकेट था और इस मैच को KKR ने आसानी से जीत लिया
RCB के बॉलर का कुछ इस प्रकार प्रदर्शन रहा मोहम्मद सिराज इस खिलाड़ी ने तीन ओवर में 40 रन देखकर एक भी विकेट नहीं ले सका यश दयाल इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया अलजर्री जोसेफ इस खिलाड़ी ने दो ओवर में 34 रन दिए मयंक डागर इस खिलाड़ी ने दो ओवर पांच बॉल में 23 रन देकर एक विकेट लिए विजय कुमार बैसाख इस खिलाड़ी ने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिए कामरान ग्रीन इस खिलाड़ी ने एक ओवर में सात रन दिए
- इसे भी पढ़े – 24 march 2024 का मैच राजस्थान और लखनऊ के बीच था इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया
- 24 march 2nd cricket match गुजरात टाइटनेस और मुंबई इंडियंस के बीच था इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया
- पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल का दूसरा मैच में पंजाब में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया